Tuesday, 27 November 2012

दिल्ली के सभी क्षेत्रों में जन आहार बिक्री केंद्र पर आज की मंहगायी को   मद्देनजर रखते हुए न्यूनतम भाव से चीनी, दाल, चावल, खाध्य तेल एवं अन्य जीवन आवश्यक वस्तुएं देने की सुविधा देने हेतु जन आहार बिक्री केंद्र की नियुक्ति शुरू की गयी है जन आहार बिक्री केंद्र Ministry of corporate Affairs द्वारा पंजीकृत एकमात्र कंपनी है जो मंहगाई से राहत दिलाती है / दिल्ली राज्य में जन आहार बिक्री केंद्र की नियुक्ति नवम्बर 2012 से शुरू की गयी है /
बिक्री केंद्र चलाने हेतु इच्छुक सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 15 दिसम्बर 2012 से पहले जन आहार कार्यालय से प्राप्त कर, आवेदन कर सकते है आवेदन पत्र के साथ अपना पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ की प्रतिलिपि तथा 3 फोटोग्राफ कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा कराये /15 दिसम्बर के पश्चात किसी भी आवेदन पर किसी प्रकार भी विचार नहीं किया जायेगा /

No comments:

Post a Comment